यहाँ हम सबसे अच्छे Hindi forums की बात करने जा रहे हैं। वैसे तो इंटरनेट पर हिंदी फ़ोरम्स की संख्या बहुत कम है। आपको कुछ गिने चुने हिंदी फ़ोरम्स के बारे में ही सुनने को मिलेगा। लेकिन जो भी हैं आपको आज इस लेख के माध्यम से उन्हीं के बारे में बता देता हूँ। मैं हर हिंदी फोरम के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करूँगा जिससे आपको पूरी तरह से ज्ञात हो सके कि आखिर यह फोरम किस विषय से सम्बंधित है और आप यहाँ किस तरह के टॉपिक्स पर चर्चा कर सकते हैं। फ़ोरम्स पर कुछ ऐसे टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर लिया जाता अन्यथा कवर नहीं होते हैं। इसीलिए अभी भी फ़ोरम्स इंटरनेट पर अच्छा और लाभदायक समय व्यतीत करके के लिये अच्छी जगहों में से एक हैं।
पहले लोग इंग्लिश भाषा को बहुत ज्यादा महत्व दिया करते थे इसीलिये ज्यादातर अच्छे फ़ोरम्स इंग्लिश भाषा में ही मौजूद थे लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है और लोग अपनी मातृभाषा में ही अधिक से अधिक बातचीत, पढाई आदि करने को ज्यादा बरीयता दे रहे हैं।
Best Hindi Forums
नीचे हम कुछ बेस्ट हिंदी फ़ोरम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हम प्रत्येक के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे –
Top Communities
Top Communities एक सबसे अच्छा सोशल मीडिया, इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित हिंदी फोरम है। Top Communities में दरअसल हिंदी और इंग्लिश दोनों के ही अलग-अलग फ़ोरम्स हैं अगर आपको इंग्लिश भाषा अच्छे से आती है तब आप इंग्लिश कम्युनिटी में भी बिभिन्न टॉपिक्स पर चर्चा कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर दी गई हिंदी कम्युनिटी के भीतर आपको लगभग हर सोशल मीडिया सम्बंधित अलग-अलग फोरम और subforums मिल जायेंगे आपको जिस सोशल मीडिया से संबधित कोई भी चर्चा यहाँ करनी है आप कर सकते हैं। इसके आलावा आप ब्लॉग्गिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट और डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग आदि से टॉपिक्स पर भी बातचीत कर सकते हैं।
इस वेबसाइट में फोरम के आलावा एक लिस्टिंग सेक्शन भी दिया गया है जिसमें आप कई प्रकार की महत्वपूर्ण लिंक्स प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Telegram group/channel links, WhatsApp group links, Dark web links, Different types of Website links आदि। आप चाहें तो अपनी कोई लिंक भी यहाँ सबमिट कर सकते हैं और उस लिंक के द्वारा आपको निरंतर ट्रैफिक मिलेगा।
Text Treasure
आप यह लेख इसी वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं। इस वेबसाइट में आपको एक फोरम सेक्शन भी दिखाई देगा। इस फोरम में आप हिंदी भाषा में बिभिन्न टॉपिक्स पर बातचीत कर सकते हैं। अगर आप एक लेखक हैं तब आपको यहाँ बहुत सारे ऐसे फ़ोरम्स मिल जायेंगे जो लेखकों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
India Forums
अगर आपको मूवीज, एंटरटेनमेंट, आदि क्षेत्रों में रूचि है तब आपको India Forums एक बहुत अच्छी वेबसाइट लगेगी। आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारे ऐसे फ़ोरम्स मिल जायेंगे जहाँ मूवीज, एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, हॉलीवुड, सेलिब्रिटीज, से सम्बंधित चर्चायें होती रहती हैं।
इसके आलावा यह वेबसाइट प्रतिदिन बॉलीवुड, मूवीज, सेलिब्रिटीज से सम्बंधित न्यूज़ ही प्रदान करती है। जो कुछ लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।